मेरठ जिले में प्रथम चरण के वैक्सीनेशन की तैयारी लगभग पूरी, 6000 लोगों को रोजाना दी जाएगी वैक्सीन
एंकर :- मेरठ कोरोना के खात्मे के लिए मेरठ जिले में प्रथम चरण के वैक्सीनेशन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं।
जिले में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के वैक्सीन प्रभारी डॉ प्रवीण गौतम ने बताया कि मेरठ जिले में कुल साढे़ सात लाख लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीनेशन के तीन चरण निर्धारित हो चुके हैं। जिसके तहत प्रथम चरण में जिले के 18 हजार सरकारी और प्राइवेट डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में पुलिस, मिलिट्री, पैरामिलिट्री, नगर निगम और डायरेक्ट पब्लिक डीलिंग से जुड़े व्यक्तियों को वैक्सीन दी जाएगी। तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन दी जाएगी। प्रथम चरण में मात्र तीन दिन के भीतर सभी 18 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन देने का काम पूरा कर लिया जाएगा। जिसके लिए 60 सेंटर बनाए गए हैं। हर सेंटर पर लगातार दो सप्ताह तक सोमवार के दिन वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा। रोज छह हजार व्यक्तियों को वैक्सीन दी जाएगी। हर सेंटर पर सौ व्यक्तियों को वैक्सीन दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में हर सीएचसी पर वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध होगी। वैक्सीन के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में पांच, राधा गोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज में छह, आनंद हॉस्पिटल में दो, सुभारती में छह और अन्य स्थानों पर भी सेंटर बनाए जा रहे हैं।
बाईट :- प्रवीण गौतम ( कोरोना वैक्सीन प्रभारी मेरठ )