राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनीं महासभा के द्वारा खोज "टेलेंट की" कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ| दिनाँक 24.12.2020 को राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनीं महासभा के द्वारा क्रान्तिधरा मेरठ में खोज "टेलेंट की" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रदीप आर्य जी ने की उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय (संस्थापक अध्यक्ष), श्री शैलेन्द्र यादव जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष)और श्री रजत शर्मा जी (संस्थापक सदस्य एवं कोर कमिटी अध्यक्ष) राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनीं के द्वारा रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री रजत शर्मा जी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से मेरठ महानगर ओर आसपास के जिलों से आये सभी संम्मानित कलाकारों , गीतकारों ओर अदाकाराओ को उनकी प्रतिभा के लिए प्रात्साहित किया। साथ ही उन्होंने इस प्रोग्राम के महत्व को भी वहां उपस्थित जनता से अवगत कराया, की आज कई प्रतिभाशाली कलाकार इन्हीं छोटे छोटे मंचो से अपनी कला का लोहा मनवाकर मायानगरी मुम्बई में आपना ओर अपने शहर का नाम रोशन कर रहे है आज की नई पीढ़ी के कई लेखक और कलाकारों ने भी मेरठ की इस क्रान्तिकारी भूमि का नाम विश्वपटल पे रोशन किया है।