राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनीं महासभा के द्वारा खोज "टेलेंट की" कार्यक्रम का आयोजन

 मेरठ| दिनाँक 24.12.2020 को राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनीं महासभा के द्वारा क्रान्तिधरा मेरठ में खोज "टेलेंट की" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रदीप आर्य जी ने की उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय (संस्थापक अध्यक्ष), श्री शैलेन्द्र यादव जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष)और श्री रजत शर्मा जी (संस्थापक सदस्य एवं कोर कमिटी अध्यक्ष) राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनीं के द्वारा रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री रजत शर्मा जी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से मेरठ महानगर ओर आसपास के जिलों से आये सभी संम्मानित कलाकारों , गीतकारों ओर अदाकाराओ को उनकी प्रतिभा के लिए प्रात्साहित किया। साथ ही उन्होंने इस प्रोग्राम के महत्व को भी वहां उपस्थित जनता से अवगत कराया, की आज कई प्रतिभाशाली कलाकार इन्हीं छोटे छोटे मंचो से अपनी कला का लोहा मनवाकर मायानगरी मुम्बई में आपना ओर अपने शहर का नाम रोशन कर रहे है आज की नई पीढ़ी के कई लेखक और कलाकारों ने भी मेरठ की इस क्रान्तिकारी भूमि का नाम विश्वपटल पे रोशन किया है। 


संस्थापक अध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार पांडेय जी ने विभिन्न जिलों से आये सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया इस मंच पे अपना शतप्रिशत पूर्ण ऊर्जा के साथ देने के लिए कहा। इसके साथ ही इस कार्यक्रम की शोभा ले लिए प्रमुख अतिथियों में श्री अभिषेक शर्मा जी (निजी सचिव, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनीं), श्री प्रभाकर झा जी (जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनीं), श्री शशांक अग्रवाल जी ( आई0टी0 प्रमुख, राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनीं), श्री मुख्तयार सिंह जी,  श्री अमन नय्यर जी(डांस प्लस टेलीकास्ट, स्टार प्लस), श्री अक्षित भंडारी जी (सुपर डांस, सोनी चैनल) श्री शिखर कुमार जी (बॉलीवुड़ सिंगर, मुम्बई), मॉडल श्री स्टीव विलियम जी म टी वी, श्री राहुल ठाकुर जी उत्तराखंड से ओर कार्तिक (मॉडल और अभिनेता) इत्यादि लोग ने अपने विचार व्यक्त किये और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Popular posts from this blog

क्रांतिकारी पंडित चंद्र शेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण

मेरठ में नकली पुलिस बनकर डकैती की वारदात

मेरठ :लंदन से लौटे परिवार के तीन सदस्यों के।कोरोना संक्रमित होने से प्रशाशन में मचा हड़कंप