युवती को उठाने का प्रयास, भीड़ ने पकड़ कर की धुनाई

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में दवाई लेकर लौट रही युवती से नई सड़क पर दो मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर उसका हाथ पकड़ लिया और खींचने का प्रयास किया। इसी बीच युवती ने परिचित महिलाओं को फोन कर बुला लिया। उन्होंने मनचलों को पकड़कर पिटाई कर दी। मनचले पर आरोप है कि टिप्पणी करते हुए छेड़छाड़ करने लगे। इसी बीच युवती ने अपनी परिचित और एनजीओ की सदस्य  को फोन कर दिया। उन्होंने युवती को किसी दुकान के पास खड़ी होने के लिए कहा। इस दौरान युवकों ने उसका हाथ पकड़ लिया और खींचने का प्रयास किया ,लेकिन युवती की परिचित महिलाएं वहां पहुंच गई और उन्होंने दोनों मनचलों को पकड़ कर पिटाई करनी शुरू कर दी। मामला समझते ही आसपास के लोग भी आ गए और उन्होंने भी आरोपितों को पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों के नाम सुनील कुमार और श्याम सिंह निवासी उत्तराखंड हैं। दोनों गढ़ रोड स्थित एक होटल में काम करते हैं। युवतीने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। 


बाइट --पीड़िता

Popular posts from this blog

क्रांतिकारी पंडित चंद्र शेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण

मेरठ में नकली पुलिस बनकर डकैती की वारदात

मेरठ :लंदन से लौटे परिवार के तीन सदस्यों के।कोरोना संक्रमित होने से प्रशाशन में मचा हड़कंप