मेरठ :लंदन से लौटे परिवार के तीन सदस्यों के।कोरोना संक्रमित होने से प्रशाशन में मचा हड़कंप
लंदन से मेरठ आये एक दंपत्ति ओर उनके 9 साल के बेटे में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से मेरठ प्रशासन में हड़कंप मचा है । संभावना जताई जा रही है कि तीनों में नए कोरोना वायरस का ख़तरा हो सकता है। यह दंपत्ति 14 दिसम्बर को लंदन से दिल्ली और फिर दिल्ली से मेरठ पहुंचा था इस दंपत्ति के दो बच्चे भी साथ में मेरठ वापस आए थे जिनमें से एक 9 साल के बच्चे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है जिस परिवार में यह लोग आए उस परिवार के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिसमें से अभी तक 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं बाकी की रिपोर्ट अभी आना बाकी है मेरठ का स्वास्थ विभाग पूरे एरिया को रेड जोन बनाकर इस परिवार के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग कर रहा है वहीस्ट्रेन 2 के संक्रमण की आशंका के चलते इस परिवार की सैंपल रिपोर्ट भी दिल्ली भेजी जा रही है सीएमओ ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में किसी भी तरह का सिंटेम्स नही था थे
सीएमओ ने बताया कि इंग्लैंड से आये लोगो मे अभी तक 84 लोगो की लिस्ट हमे मिली थी जिनमे से 40 लोग 8 दिसंबर से पहले आये थे वो अभी भी निगरानी में है बाकी 44 लोगो मे से दो वापिड लौट गए है जबकि 10 लोग मेरठ से अन्य जगह गए है जंहा के लोकल प्रशासन को उनके बारे में बता दिया है
बाकी बचे 32 लोगो मे से 15 की रिपोर्ट अभी आयी है जिनमे से 3 लोग पोजेटिव है
जिस परिवार में ये आये है उस परिवार के दो सदस्यों की रिपोर्ट दो दिन पहले ही पोजेटिव आयी थी
फिलहाल पोजेटिव आये कोरोना संक्रमितों को अलग अलग आइसोलेट कर दिया गया है प्रोटोकॉल का भी कड़ाई से पालन किया जा रहा है
बाईट अखिलेश मोहन सीएमओ मेरठ